Eng के अन्दर होगा आज रसोइये का जन्म..
ख़ीर बनेगी तो महक दूर तलक जाएगी....
पैन छोटा हो तो जोर से मत हिलाना वर्ना छलक जाएगी...
ख़ुद की ......................
ध्यान से सुनो, बनाते समय खीर, जितना दूध को पकाओगे...
याद रखना खाते समय उसे उतना ही मजा पाओगे..
ख़ुद की..............
अच्छी तरह जब पाक जाये तो डालो काजू, किसमिस और बादाम...
माँ कसम इतनी मस्त बनेगी की भूल जाओगे श़बाब भूल जाओगे ज़ाम....
ख़ुद की..............
ख़ुद की..............
खीर की recepie का रहस्यौद्घघाटन सुनाने के बाद भी ऐ वीर..
अगर न बन पाए तुझसे decent सी खीर.........
ख़ुद की..............
तो दोष मेरे और मेरी विधी के सर मत जड़ देना..........
फिर भी दिल न मने तो सारा कसूर दूध वाले के सर मढ देना....
ख़ुद की..............
आज के बाद, खाते हुए खीर, कभी मेरी याद आये मेरे दोस्त....
तो ख़ुदा के दर पे जब जाना, तब एक दुआ मेरे लिए भी पड़ देना..........ख़ुद की बनाई हुई ख़ीर आज खाऊंगा सनम,
Eng के अन्दर होगा आज रसोइये का जन्म..
1 comment:
good one
simple n nice
Post a Comment