हंसा लो मुझको, रुला लो मुझको,
अभी जिन्दा हुँ, सता लो मुझको।
देखूंगा ना बोलूंगा, रूठा ही रहूँगा,
अभी जिन्दा हुँ, मना लो मुझको,
किसने देखा है, खुद को फ़ना होते,
अभी जिन्दा हुँ, जला दो मुझको।
धडकनें रुकी, तो पलक न खुलेगी,
अभी जिन्दा हुँ, रुला लो मुझको।
मोहब्बत है, या इंकार है तुमको,
अभी जिन्दा हुँ, बता दो मुझको।
जो हुआ सो हुआ, गलत या सही,
अभी जिन्दा हुँ, सजा दो मुझको।
गर गया दूर तो, याद बहुत आउँगा,
अभी जिन्दा हुँ, भुला दो मुझको।